Table of Contents
दोस्तों सच्चा दोस्त वही होता है जो हर मुश्किल समय में हमारा साथ दे | इसी लिए Feelbywords.com आज आपके ऐसे ही एक दोस्त का परिचय(10 Lines Essay On My Best Friend In Hindi Mera Priya Dost) इस निबंध के ज़रिये आपसे करवाने वाले है जो आपके अत्यंत समीप होकर भी आप उसे नज़रअंदाज़ कर देते है |
10 Lines Essay On My Best Friend In Hindi:
आपका सबसे अच्छा दोस्त “आपका तकिया (pillow).”
प्रस्तावना :
लोग कहते है की सबसे अच्छा दोस्त वह होता है जो कभी आपका साथ न छोड़े चाहे सुख हो चाहे दुःख हो |
जब सभी लोग आपका साथ छोड़ कर चले जाते है तब भी आपका साया यानी परछाई आपके साथ रहती है |
पर आज मैं एक ऐसे दोस्त की बात करने जा रहा हु जो तब भी आपके साथ होता है जब आपकी परछाई भी आपके साथ नहीं होती | आपके सभी सुख – सभी दुःख और आपके सरे सपने इन सभी की जानकारी रखता है आपका यह दोस्त | इस दोस्त का नाम है आपका तकिया (pillow).
सोचिये कभी अगर आपका तकिया आपसे बात करें तो वह क्या कहेगा?
क्या आप जानना नहीं चाहते की आपका तकिया आपके बारे में क्या सोचता है ?
तो चलिए जानते है इस तकिये की मनोगाथा |
विश्लेषण:
नमस्कार मैं आपका तकिया आपसे बात कर रहा हु | आपके जीवन में कुछ ऐसे भी दोस्त होते है जिनके बारे में आप इतना नहीं सोचते पर वे सदैव आपके भले की कामना करते है | मेरा और आपका रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है एक तरफ़ा प्यार की तरह | आप मेरे बारे में इतना नहीं सोचते पर मैं आपके सभी सुख-दुःख से वाकिफ होता हु |
मैं वही तकिया हु जो आपको रात में एक आराम दायक नींद प्रदान करता है | दिन भर मेहनत कर के जब आप थके – हारे घर आते है तब मेरी गोद में अपने सर को रख कर सो जाते है तब आपकी थकान मिटाकर मुझे बहुत खुशी मिलती है | मैं सिर्फ सर के निचे रखा जाने वाला कोई साधन नहीं हु, मैं आपका वह मित्र हु जिसे आपके बारे में सब कुछ ज्ञात है | मैं सब कुछ जानता हु आपके जीवन में क्या चल रहा है, आपको किस चीज़ से खुशी मिलती है, किस बात से आप बहुत दुखी हो जाते है और साथ ही आपके सरे सपनों की जानकारी मैं रखता हु |
सिर्फ इतना ही नहीं कई लोगों को तो मुझे पकड़ कर रोने की भी आदत होती है |
यदि कोई आपको ठेस पहुँचाये या कोई आपको आहत कर दे तो आप अपने दुःख किसे बताएंगे यदि कोई दुःख बांटने हेतु ना भी मिले तो चिंता मत कीजिये “यह दुनिया आपके साथ हो न हो पर आपका यह दोस्त तकिया आपके साथ है” मुझे कस कर पकड़ के रो दीजिये आपके आंसुओं को अपने अंदर सोख कर और आपका दुःख बाँट कर मुझे बड़ी ही ख़ुशी मिलेगी |
में जानता हु के में आपके समस्याओं का समाधान तो नहीं कर सकता पर आपका मन हल्का ज़रूर कर सकता हु | मुझे विश्वास है की आपके सभी समस्याओं का समाधान आप स्वयं कर सकते है आपको कामयाब होते देख मुझे बड़ी खुशी मिलेगी |
आप शायद सोचते है की आप जो सपने देख ते है वह आपके व्यतिरिक्त किसी को पता नहीं होते परंतु ऐसा नहीं है | दिन भर की चिंता तनाव मिटाकर जब आप अपने इन खूबसूरत सपनों में खोये होते है तब आपके साथ-साथ मैं भी आपके इन खूबसूरत सपनों सैर कर आता हु और साथ ही यह कामना भी करता हु के आपके सभी सपने पूरे हो |
यदि आपको यह बुरा लगता है की मैं आपके सपनों में ताक झांक करता हु तो मुझे माफ कीजिये गा!
पर क्या करू आपके इन खूबसूरत सपनों की सैर किये बगैर मुज़से रहा भी नहीं जाता |
इस लिए मुझे ले चलिए अपने इन सपनों की सैर पर वरना मैं खुद ही आपके पीछे इन सपनों में आ जाया करूँगा !
आपके साथ यह समय बिता कर मैं बहुत अच्छा महसूस करता हु परंतु धीरे-धीरे वह समय भी आता है जिसका मुझे डर लगता है और वह समय है सुबह |
सुबह यह समय आप सब के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और एक नयी शुरु वात का होता है परंतु मेरे लिए यह वह समय होता है जब आप मुझे छोड़ कर अपने-अपने कामों पर निकल जाया करते है और मैं अकेला रह जाता हु आपके इसी कमरे में | सच कहु तो इस समय मैं अत्यंत आतुर होता हु की कब-कब आप आएंगे और फिर एक बार मेरी गोद में सर रखकर सो जायेंगे | दिन भर आपका इंतज़ार करना और आपके सुख-दुःख में आपके साथ होना ही मेरे जीवन की परिभाषा है |
निष्कर्ष:
तो यही थी मेरी यानी एक तकिये की मनोगाथा | आपके अत्यंत समीप होकर भी शायद आप मुझसे इतने परिचित नहीं थे परंतु अब आप जान चुके है की मैं आपका कितना प्रिय मित्र हु |
अगली बार जब Friendship Day आये तो मुझे भी एक Friendship Band ज़रूर पहनाइयेगा मुझे बेहद खुशी होगी |
आपका अपना दोस्त
तकिया
जानकारी का स्रोत: यह लेख पूर्णता लेखक Sourabh Gourkar की कल्पनाओं पर आधारित है |
ऐसे ही अच्छे Articles रोज़ पढ़ने के लिए हमारे Facebook Page को जरूर फॉलो करे |
दोस्तों मैं उम्मीद करता हु के आपको हमारा (10 Lines Essay On My Best Friend In Hindi Mera Priya Dost ‘मेरा तकिया’) यह लेख पसंद आया होगा | आपको यह निबंध कैसा लगा यह हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और साथ ही बताये की आपका बेस्ट फ्रेंड कौन है ? इसी के साथ आप हमारे (Best-quotes-on-life),(best-quotes-for-best-friend) इस संग्रह को भी देखे, आपको ज़रूर पसंद आएगा |
हमारे अन्य मशहूर निबंध और लेख आवश्य देखे |
feelbywords.com से जुड़े रहने के लिए हमे Subscribe ज़रूर करे |
2 Comments
employee at cen.soft · February 21, 2022 at 12:58 pm
very nice content keep uploading such content!
Surbhi · March 27, 2022 at 4:10 pm
Nice………